scorecardresearch

Monsoon Health Tips: मॉनसून में बीमारियों से कैसे बचें? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या करें और क्या ना करें

मॉनसून ने हमारे देश में एक हफ्ते की देरी से दस्तक दी लेकिन अब मॉनसून पूरी रफ्तार से आगे बढ़ चला है. तकरीबन पूरे देश में मॉनसून ने जोर पकड़ लिया है. कुछ एक प्रदेश जो बारिश की बौछारों से बचे हैं वो भी अगले एक दो दिनों में तरबतर होने वाले हैं. लेकिन यही वो वक्त है जब आपको सचेत रहने की जरुरत है क्योंकि जरा सी लापरवाही बरसाती सीजन में बीमारियों को दावत दे सकती है. आप संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

Monsoon has arrived in the country with a delay of a week, but it has now gained momentum. This is also the time when a little carelessness can invite diseases in the rainy season.