scorecardresearch

MS Dhoni Action Avatar: महेंद्र सिंह धोनी का एक्शन डेब्यू, 'द चेज़' टीज़र में दिखा दमदार रोल

महेंद्र सिंह धोनी एक नए अवतार में पर्दे पर नजर आ रहे हैं. हाल ही में 'द चेज़' नामक एक एक्शन टीज़र सामने आया है, जिसमें धोनी अभिनेता आर माधवन के साथ दमदार एक्शन करते दिख रहे हैं. इस टीज़र में महेंद्र सिंह धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, कमांडो यूनिफॉर्म और काले चश्मे में दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए. आर माधवन को दिल से सोचने वाला रोमांटिक ऑफिसर बताया गया है. यह टीज़र किसी फिल्म, वेब सीरीज या विज्ञापन का हिस्सा है, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.