scorecardresearch

अब Mahi लगाएंगे फिल्मी शाट! R Madhavan के साथ एक्शन रोल में दिखेंगे Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी एक नए अवतार में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 'द चेज' नाम के एक एक्शन टीज़र में धोनी दमदार एक्शन करते दिख रहे हैं. उनके साथ अभिनेता आर माधवन भी इस टीजर में हैं. टीज़र में धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका में कमांडो यूनिफॉर्म और काले चश्मे में दुश्मनों पर फायरिंग करते दिख रहे हैं. आर माधवन ने इस टीज़र को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, "एक मिशन दो जाबाज़ तैयार हो जाईये। धमाकेदार चेज़ शुरू होने वाली है।" यह टीज़र किसी फिल्म, वेब सीरीज या विज्ञापन का है, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, धोनी के विशाल फैन बेस को देखते हुए इसे ब्लॉकबस्टर हिट माना जा रहा है. धोनी की पत्नी साक्षी ने पहले कहा था, "धोनी जी एस ए हीरो। आई लुक फॉर्वर्ड टु दट डे आई लुक फॉर्वर्ड टु दट डे दी हैप्पीज्ट डे शी डज कम" फैंस इस टीज़र को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई क्रिकेटर्स भी पहले फिल्मी दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं.