चीन और पाकिस्तान से मिल रही चुनौतियों के बीच भारतीय सेना भी अपने हथियारों को अपग्रेड कर रही है. इसी कड़ी में जैसलमेर के पोखरण में DRDO और सेना ने पिनाका-MK1 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. टेस्ट के दौरान रॉकेटों ने तय टारगेट को सटीकता से ध्वस्त कर दिया. पिनाका का ये अपग्रेड वर्जन करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद टारगेट को सफलतापूर्वक हिट कर सकता है.
The Indian Army is also upgrading its weapons amid challenges from China and Pakistan. In this episode, DRDO and Army successfully tested the Pinaka-MK1 rocket system at Pokhran in Jaisalmer.