यो तो आप कई गोल्डमैन(Goldman) को जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस गोल्डमैन से मिलवाने जा रहे हैं वो खास हैं. मुंबई(Mumbai) के व्यापारी रोहित पिसाल को गोल्डमैन कहा जाता है. रोहित पिसाल सोने को बौद्ध धर्म का हिस्सा मानते हैं. हम आपको गोल्डमैन से मिलवाते हैं.