मुंबई में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति विसर्जन के लिए लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उतरे. इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल और भारतीय वायुसेना के विमानों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जो भारत की सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करती हैं. भक्तों ने गुलाल और ढोल-ताशे के साथ 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के बीच बप्पा को विदाई दी.