scorecardresearch

Nag Panchami 2024: क्या हैं Ujjain के Nagchandreshwar Mandir की पौराणिक मान्यताएं और इतिहास ? जानिए

सावन(Sawan) के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों(Shiv Dham) के दर्शन करवा रहे हैं. वैसे तो पूरा सावन ही शिवभक्तों के लिए विशेष होता है लेकिन आज नागपंचमी(Nag Panchami) का पर्व है. ऐसे में उज्जैन(Ujjain) से प्रयागराज(Prayagraj) तक आस्था हिलोरें ले रही है. खास तौर पर उज्जैन में आज भक्तों के लिए एक बेहद खास सौगात का दिन होता है. नागपंचमी के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर मौजूद श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट 24 घंटो के लिए खोल दिए जाते हैं. परंपरा के मुताबिक आज भी मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं. और सिर्फ आज भर के लिए ये मंदिर खुला है. ऐसे में गुड न्यूज़ टुडे(Good News Today) पर आज हम आपको इस दिव्य मंदिर के दर्शन करवाने जा रहे हैं.