scorecardresearch

Mars पर जीवन के संकेत! नासा के रोवर को मिले 'बायो-सिग्नेचर', देखिए खास रिपोर्ट

जी एंड टी स्पेशल में आज ब्रह्मांड में जीवन की तलाश पर बात हुई. नासा के परसेवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर जीवन के संकेत दिए हैं. रोवर ने जुलाई 2024 में जजीरो क्रेटर के ब्राइट एंजल क्षेत्र की एक चट्टान से नमूना लिया था. इस नमूने में बायो-सिग्नेचर मिले हैं, जो लाखों साल पहले मंगल पर जीवन की मौजूदगी का अब तक का सबसे पक्का सबूत माना जा रहा है. इन नमूनों में आयरन फॉस्फेट और आयरन सल्फाइड जैसे खनिज पाए गए हैं, जो पृथ्वी पर सूक्ष्म जीवों की गतिविधियों से बनते हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए पृथ्वी पर गहन विश्लेषण की आवश्यकता है. इसके अलावा, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को धरती से 125 लाइट ईयर दूर K2-18b ग्रह पर भी जीवन के संकेत मिले हैं. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने इस ग्रह के वातावरण में डीएमएस और डीएमडीएस गैसों की खोज की है, जो पृथ्वी पर केवल सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न होती हैं. ये खोजें सौर मंडल से बाहर जीवन की संभावनाओं को बढ़ाती हैं. एलन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी 2050 तक मंगल पर इंसानों की सेल्फ-सस्टेनिंग कॉलोनी बसाने की योजना पर भी काम कर रही है.