scorecardresearch

National Cinema Day: इंडिया आज मना रहा सिनेमा का उत्सव, मिल रहा है कुल 75 रुपये में मूवी टिकट

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आजादी के अमृतवर्ष में सिनेमा का उत्सव मनाने के लिए काफी दिनों पहले ही ऐलान कर दिया था कि 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही इस दिन को खास बनाने के लिए देश भर के सिनेमा घरों में आज केवल 75 रुपये में फिल्म दिखाने का ऐलान भी किया गया था. यही वजह है कि आज सुबह से ही देशभर के लगभग साढ़े चार हज़ार सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट मिल रहे हैं. आम दिनों में दर्शकों को कोई भी फिल्म देखने के लिए 300 से लेकर 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में देश के सिने प्रेमियों के लिए ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं है.

The Multiplex Association of India had announced long ago that 23 September would be celebrated as National Cinema Day to celebrate the festival of cinema in the nectar of independence. Also, to make this day special, an announcement was made to show the film in cinema houses across the country for only Rs 75 today. This is the reason that since this morning, movie tickets are being available in about 4.5 thousand cinemas across the country for just Rs 75. In normal days, the audience has to spend from 300 to 1500 rupees to watch any film.