scorecardresearch

Navratri 2022: GNT पर कीजिए मां विंध्यवासिनी और मां विशालाक्षी के दर्शन, मन हो जाएगा प्रफुल्लित

नवरात्र के दौरान शक्ति के प्रमुख स्थानों में दर्शन और पूजन का विशेष महत्व है. इसी के चलते हम आपको GNT पर रोज़ ही देश के प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों के दर्शन करवा रहे हैं. साथ ही आपको वहां की कहानी और पौराणिक इतिहास से भी रूबरू करवा रहे हैं. इसी क्रम में देश के प्रमुख शक्ति स्थलों में गिना जाता है मां विंध्यवासिनी का धाम. यूपी के मिर्जापुर में विंध्याचल पर्वत पर मौजूद आदिशक्ति मां भगवती के इस धाम में लाखों-करोड़ों भक्तों की अगाध आस्था है. नवरात्र के दौरान मां विंध्यवासिनी के धाम में पूरे दो साल बाद विशेष रौनक नज़र आ रही है.