scorecardresearch

Ambaji Temple: नवरात्रि में कैसी है अंबाजी शक्तिपीठ की रौनक, जानिए इस शक्तिपीठ का पौराणिक इतिहास

नवरात्रि के दौरान शक्ति के प्रमुख स्थानों में दर्शन और पूजन का विशेष महत्व है. इसी के चलते हम आपको GNT पर रोज देश के प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों के दर्शन करवा रहे हैं. साथ ही आपको वहां की कहानी और पौराणिक इतिहास से भी रूबरू करवा रहे हैं. इसी क्रम में गुजरात का अंबाजी शक्तिपीठ को देश के प्रमुख शक्ति स्थलों में गिना जाता है. गुजरात के बनासकांठा में मौजूद शताब्दियों पुराना ये मंदिर अब अपने नए रूप में जगमगा रहा है.

In this episode we take you through Gujarat's Ambaji Temple and explain its historical significance.