अच्छी खबर सच्ची खबर के विशेष बुलेटिन में नवरात्र के शक्ति उत्सव के खास रंग दिखाए गए. देशभर में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना जारी है और मंदिरों में लंबी कतारें लगी हैं. गुजरात से लेकर देश के दूसरे इलाकों में गरबा और डांडिया की धूम है, जबकि जगह-जगह रामलीला भी चल रही है. कोलकाता में शिवानी धाम थीम पर दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ, वहीं पूर्वी बरवान में कारगिल युद्ध में सेना के शौर्य को दर्शाया गया. आसनसोल में काशी के 80 घाट का माहौल बनाया गया और दिल्ली के चितरंजन पार्क में मिट्टी से बने भवन के थीम पर पंडाल सजाया गया. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के ब्रजेश्वरी शक्तिपीठ में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. गुजरात के अम्बाजी मंदिर में तीन से 12 साल तक की 1111 कन्याओं का पूजन किया गया, जिस पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से प्रशंसा पत्र भी दिया गया. इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि "नवरात्रि में 1111 बालिकाओं का पूजन इसलिए यह कार्यक्रम को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी स्थान मिला." इसके साथ ही, महासप्तमी पर माँ कालरात्रि के स्वरूप, महिमा और पूजा विधि पर भी विस्तार से जानकारी दी गई, जिन्हें शुभंकरि भी कहा जाता है.