scorecardresearch

Navratri 2025: वान्या आर्या अपने घर पर कैसे बना रहीं नवरात्रि, देखिए

देशभर में नवरात्र का पावन पर्व मनाया जा रहा है. गुड न्यूज टुडे की टीम ने मशहूर एस्ट्रोलॉजर वान्या आर्य के घर का दौरा किया, जहाँ उन्होंने माता की चौकी सजाई और श्रद्धापूर्वक पूजा की. इस दौरान व्रत की थाली सजाने और भोग लगाने की विधि का प्रदर्शन किया गया. एस्ट्रोलॉजर की बहन, जो एक डॉक्टर हैं, ने नवरात्र व्रत के दौरान आहार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने जंक फूड और डीप फ्राइड चीजों से बचने तथा सात्विक भोजन के महत्व पर जोर दिया.