आज शारदीय नवरात्रि की महानवमी है. लिहाजा पूरा देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ है. नवरात्रि के मौके पर जहां देशभर के मंदिर में आस्था और भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है और चारों ओर मां का जयकारा गूंज रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि के मौके पर पूरा गुजरात गरबा पर झूम रहा है. नवरात्रि में आज मां के सिद्धिदात्री स्वरुप की पूजा हो रही है. पूजा पंडालों से लेकर देश के जाने माने शक्तिपीठ पर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है.
On the occasion of Maha Navami, huge crowd of devotees flocked up in temples across the country. Watch this show to know more.