आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है आज मां कालरात्रि की आराधना का दिन है मां दुर्गा का सबसे विकराल स्वरूप मां कालरात्रि का होता है. इनका ये स्वरूप दुष्टों के लिए महाभयंकर है. शरीर का रंग घने अंधकार के जैसा है. इनके बाल बिखरे रहते हैं और गले में बिजली सी चमकने वाली माला है. मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में बेहद भयानक है, लेकिन ये हमेशा ही शुभ फल ही देने वाली हैं..