scorecardresearch

Indian Navy ने पहला बहुउद्देशीय जहाज किया लॉन्च, बड़े युद्धपोत के लिए करेगा निगरानी का काम... देखिए Navy Chief Dinesh Tripathi ने क्या कुछ कहा

भारतीय नौसेना ने आज एक और मुकाम हासिल कर लिया है. नौसेना ने पहला मल्टीपर्पस वेसल लॉन्च किया है. भारतीय नौसेना में कमीशन होने के बाद इस शिप का नाम समर्थक रखा जाएगा. ये शिप नौसेना के बड़े युद्धपोत के लिए निगरानी समेत कई तरह के काम करेगा. भारतीय नौसेना की इस उपलब्धि समेत कई मुद्दों पर हमने नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से खास बातचीत की. देखिए जीएनटी की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.