भारतीय नौसेना ने आज एक और मुकाम हासिल कर लिया है. नौसेना ने पहला मल्टीपर्पस वेसल लॉन्च किया है. भारतीय नौसेना में कमीशन होने के बाद इस शिप का नाम समर्थक रखा जाएगा. ये शिप नौसेना के बड़े युद्धपोत के लिए निगरानी समेत कई तरह के काम करेगा. भारतीय नौसेना की इस उपलब्धि समेत कई मुद्दों पर हमने नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से खास बातचीत की. देखिए जीएनटी की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.