भारतीय नौसेना में आईएनएस उदयगिरी और आईएनएस हिमगिरी युद्धपोत शामिल किए गए हैं। ये दोनों स्वदेशी फ्रंटलाइन फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित हैं। इन्हें 26 अगस्त को विशाखापत्तनम में कमीशन किया जाएगा। इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट 75 इंडिया को मंजूरी दी है, जिसके तहत जर्मनी के सहयोग से भारत में छह घातक पनडुब्बियां तैयार की जाएंगी। इन पनडुब्बियों में एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) तकनीक होगी, जिससे वे तीन हफ्ते तक पानी के भीतर रह सकेंगी.