scorecardresearch

Flood News: सैलाब में सलामत जिंदगी, पहाड़ से मैदान तक राहत-बचाव कार्य में जुटा NDRF

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भले ही मौसम की मेहरबानी हो रही है, लेकिन देश के कई राज्यों में बादल ना केवल बरस रहे हैं. बल्कि बाढ़ की वजह भी साबित हो रहे हैं. शहर के शहर पानी में डूबे हुए हैं और लोगों को बचाना मुश्किल काम साबित हो रहा है. ऐसे मुश्किल हालात में भी एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस के जवान देवदूतों की तरह लोगों की जान बचाने की कोशिश में लगे हैं. देश के कई इलाकों में बाढ ने कहर बरपा रखा है. कई जगह बाढ की वजह से हादसे हो रहे है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों की जान बचानी पड रही है. हम आपको अलग अलग इलाकों की 6 तस्वीरें दिखा रहे हैं, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान उत्तरप्रदेश और उत्तरताखंड तक हालात ऐसे ही बने हुए हैं. बारिश से होने वाली मुश्किलों को आप इन तस्वीरों से भी समझ सकते हैं. एक तरफ बाढ़ और बारिश का आफतकाल चल रहा है तो दूसरी तरफ जलदूत लगातार मिशन ज़िंदगी में जुटे हुए हैं.

Even though the weather is favorable in many areas of North India including Delhi, but it is not only raining clouds in many states of the country. But they are also proving to be the cause of floods. The cities of the city are submerged in water and saving the people is proving to be a difficult task. Even in such difficult situations, NDRF, SDRF and police personnel are trying to save the lives of people like angels.