NEET 2024 में गड़बड़ी के मामले पर छात्रों का संघर्ष जारी है. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट में आज NEET परीक्षा से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में NEET 2024 परीक्षा को रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है. इसके अलावा National Testing Agency- NTA) की तरफ से दाखिल याचिका पर भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है, जिसमें इस मामले में दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई एक साथ करने की अपील की गई है.
The struggle of students continues on the issue of irregularities in NEET 2024. Three petitions related to the NEET exam are being heard in the Supreme Court today. The petition filed in the Supreme Court has demanded the cancellation of the NEET 2024 exam and a CBI inquiry into the paper leak case.