scorecardresearch

New Year 2026: नय़े साल का स्वागत करने के लिए पूरा देश तैयार, स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कैसा है माहौल

नया साल मनाने के लिए गोवा से लेकर कश्मीर तक पर्यटकों पहुंचना शुरू हो गाया है. देश के तमाम पर्यटन स्थल भी इस मौके पर सैलानियों का स्वागत कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं. हिल स्टेशन पर्यटकों से गुलजार हैं.. हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं ..तो वहीं गोवा, पश्चिम बंगाल और मरुभूमि राजस्थान भी सैलानियों से सराबोर है. हर कोई नए साल का नए तरीके से और स्पेशल वेलकम करना चाहता है. जहां पहाड़ सैलानियों से गुलजार है तो वहीं मैदानी इलाकों में धार्मिक नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है अयोध्या काशी उज्जैन शिरडी में भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.