नए साल 2026 का शुभारंभ देश भर में भक्ति और उत्साह के साथ हुआ है. 2026 का शुभारंभ लोगों ने अपने अपने आराध्य के दर्शन करने के साथ ही किया है. अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा, जहाँ राम मंदिर स्थापना के दो वर्ष पूरे होने का उत्साह भी देखने को मिला. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हजारों भक्त शामिल हुए, जिनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य भी मौजूद रहीं.