बिहार में नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक समारोह में दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 26 अन्य मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिनमें जेडीयू, बीजेपी, हम और एलजेपी के नेता शामिल हैं. इस मंत्रिमंडल में श्रेयसी सिंह जैसे कई नए चेहरों को भी अवसर दिया गया है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. देखें पूरा शपथ ग्रहण समारोह.