scorecardresearch

पीने लायक नहीं नोएडा-फरीदाबाद का पानी, जानिए कैसे पहचानें पानी की क्वालिटी

दिल्ली-एनसीआर की हवा का हाल क्या है, ये सबको पता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि हवा के साथ दिल्ली के आसपास के कुछ इलाके का पानी भी बेहद खराब है. एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि नोएडा के कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी पीने लायक नही है क्योंकि यहां के पानी का TDS यानी Total dissolved solids तय मानकों से कहीं ज्यादा है. यही हाल फरीदाबाद का भी है. एक तरह से कहें तो दिल्ली से सटे नोएडा और फरीदाबाद में केवल हवा का मिजाज ही खराब नहीं है बल्कि पीने का पानी भी हमें-आपको बीमार बना रहा है.

Research has revealed that there are many areas of Noida where the water is not fit for drinking because the TDS i.e. Total Dissolved Solids of the water here is much more than the prescribed standards.