scorecardresearch

भाई दूज पर यमराज-यमुना का अनोखा मंदिर, राशि अनुसार करें तिलक, भाई को मिलेगा अभयदान

GNT स्पेशल के इस अंक में भाई दूज पर्व के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस रिपोर्ट में यमराज, उनकी बहन यमुना और चित्रगुप्त से जुड़ी पौराणिक कथाओं को उजागर किया गया है। मान्यता है कि यमराज ने अपनी बहन को वचन दिया था कि, 'आज के दिन मैं हमेशा आपके पास आऊंगा। अब मैं अपने दिन में नागा नहीं करूँगा।' इसी मान्यता के चलते भाई दूज का पर्व मनाया जाता है.