scorecardresearch

Rang Panchami पर Indore में गेर की धूम, सड़कों पर उमड़ा लाखों लोगों का हुजूम, जानिए 200 साल पुरानी इस परंपरा का इतिहास

आज रंग पंचमी का त्योहार है. होली के पांच दिन बाद ये खास पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि आज देवताओं की होली है. माना जाता है कि रंग पंचमी पर देवी- देवता धरती पर होली खेलने के लिए उतरते हैं. आस्था के उन्हीं रंगों को समेट कर हर चैत्र के कृष्ण पक्ष की पंचमी को ये त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. देश में आज भी शहर-शहर रंग पंचमी का उल्लास नज़र आया लेकिन हर बार की तरह इस साल भी रंग पंचमी का सबसे गाढ़ा रंग नज़र आया एमपी के इंदौर में जहां गेर यात्रा के लिए सारा शहर सड़कों पर उमड़ आया.