जो कल तक साथ मिलकर सूडान की तरक्की का सपना संजो रहे थे उन्होंने ही आज सूडान को तबाही के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है.. करीब 12 साल पहले जो मुल्क गृहयुद्ध की वजह से दो हिस्सों में बंट गया था, वहां अब फिर से गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं. गोलियों की आवाज से शहर दर शहर थर्रा रहे हैं. ऐसे मुश्किल हालात में भारतीय सेना के जांबाजों ने सूडान से भारतीयों को सही सलामत वापस हिंदुस्तान लाने का बीड़ा उठाया. इस ऑपरेशन का नाम रखा गया ऑपरेशन कावेरी.
Those who together cherished the dream of Sudan's progress till yesterday, have today brought Sudan to the brink of destruction. The situation has become like a civil war. City after city is trembling with the sound of gunfire.