हॉलीवुड की तमाम फिल्मों के बीच एक फिल्म ऐसी आ रही है जिसका कनेक्शन भारत से है. फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन हैं और ये फिल्म अमेरिका के फेमस वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी पर आधारित है. दरअसल जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ही वो साइंटिस्ट हैं जिन्हें परमाणु बम का आविष्कारक माना जाता है लेकिन जब उनके परमाणु बम ने जापान के दो शहरों को तबाह कर डाला तब ओेपेनहाइमर को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसके बाद वो करीब करीब अवसाद में चले गए.