मोबाइल ने हमारी जिंदगी बेशक आसान बनाई है लेकिन मोबाइल का एक कड़वा सच और भी है. इसी मोबाइल ने हमसे हमारा बहुत कुछ छीन भी लिया है. आज हाल ये है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक का ज्यादातर समय मोबाइल पर स्क्रॉल करते हुए बीत रहा है. बच्चों की पढ़ाई हो या फिर उनका बचपन सब पर मोबाइल का कब्जा है. ऑनलाइन गेम्स के चलते बच्चे आउटडोर गेम्स से जी चुराने लगे हैं. बच्चे ज्यादा चिढ़चिढ़े हो गए हैं. यही वजह है कि इंग्लैंड में बच्चों को मोबाइल की कैद से आजादी दिलाने के लिए मिशन मोड में काम शुरु हो गया है.
Mobile has undoubtedly made our life easier but it has also taken away a lot of things from us. In this episode, experts discuss impact of smartphone addiction on children.