scorecardresearch

India-Pakistan सैन्य शक्ति: राफेल vs J-10C, परमाणु ताकत में कौन आगे? जानिए

पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में हार के बाद भारत को निशाना बनाने के लिए एक नई आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड बनाने का ऐलान किया है. इस फोर्स का उद्देश्य पारंपरिक तोपखाने और परमाणु मिसाइलों के बीच की खाई को पाटना है. इसके जवाब में भारत भी 'मिशन सुदर्शन चक्र' और प्रलय मिसाइल पर आधारित अपनी रॉकेट फोर्स बनाने पर विचार कर रहा है. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, भारत की सैन्य शक्ति पाकिस्तान से कहीं ज़्यादा है. ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में भारत चौथे और पाकिस्तान बारहवें स्थान पर है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास 180 परमाणु बम हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 170 हैं. भारत के पास ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी जैसी मिसाइलें और एस-400 जैसा एयर डिफेंस सिस्टम है. साथ ही, भारत हवा, पानी और जमीन से परमाणु हमला करने की क्षमता वाला एक न्यूक्लियर ट्राइड देश है.