scorecardresearch

India बनाम Pakistan की परमाणु शक्ति में किसके पास कितनी ताकत? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा, 'ये जो गोरी शहीन रजनबी ये चौकों में सजाने के लिए नहीं, हमने रखे हुए ये हमने हिंदुस्तान के लिए रखे हैं.' पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी दी गई है. हालांकि, भारत के पास S-400 जैसा एयर डिफेंस सिस्टम और परमाणु हमला करने में सक्षम न्यूक्लियर ट्रायड (हवा, पानी, जमीन) है, जबकि पाकिस्तान के पास पूर्ण ट्रायड नहीं है. पाकिस्तान चीनी हथियारों के दम पर अपनी वायुसेना को मजबूत करने का दावा कर रहा है, जिसमें J-10C फाइटर जेट्स शामिल हैं. एक पूर्व पाकिस्तानी एयर कमोडोर ने दावा किया, 'ये जो जेट एंड सी जो अभी हमने लिए हैं. हिंदुस्तान के पास हो के ब्रिटेन एज हमारे पास है.' हालांकि, भारत के राफेल फाइटर जेट की तुलना में J-10C इंजन, रेंज, उड़ान क्षमता और हथियार ले जाने की क्षमता में पीछे है और इसे युद्ध का अनुभव भी नहीं है, जबकि राफेल कई ऑपरेशन्स में परखा जा चुका है. हाल में JF-17 फाइटर जेट पर चीन की PL-15 मिसाइलें लगाने की खबरें भी आई हैं, लेकिन भारत की मेट्योर मिसाइल क्षमता उसे बढ़त दिलाती है.