scorecardresearch

Shehbaz Sharif और Imran Khan में आर-पार, आर्थिक के साथ-साथ राजनीतिक संकट से जूझ रहा Pakistan

पाकिस्तान इस समय संकट का कॉकटेल बन चुका है, जहां एक साथ कई संकटों ने पाकिस्तान को घेर लिया है. सबसे पहलेआर्थिक संकट आया, फिर राजनीतिक संकट, और उसके बाद सुरक्षातंत्र पर संकट और अब न्यायपालिका का संकट. न्यायपालिका बनाम सरकार के इस घमासान में सरकार हर उस फैसले या कानून को संसद में लाकर खारिज कर रही है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है.