पाकिस्तान इस समय संकट का कॉकटेल बन चुका है, जहां एक साथ कई संकटों ने पाकिस्तान को घेर लिया है. सबसे पहलेआर्थिक संकट आया, फिर राजनीतिक संकट, और उसके बाद सुरक्षातंत्र पर संकट और अब न्यायपालिका का संकट. न्यायपालिका बनाम सरकार के इस घमासान में सरकार हर उस फैसले या कानून को संसद में लाकर खारिज कर रही है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है.