वर्ष 2026 के ज्योतिषीय भविष्यफल पर 'गुड न्यूज टुडे' के विशेष कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां की हैं. एंकर नवजोत रंधावा के साथ चर्चा में, आचार्य राज मिश्रा ने बताया कि 2026 'सूर्य का साल' है, जो 2025 के चुनौतीपूर्ण 'मंगल के साल' से बिल्कुल अलग होगा और राजयोग से शुरू हो रहा है. अंकशास्त्री प्रतीक भट्ट के अनुसार, यह साल भारत के लिए 'फॉलोवर से फाउंडर' बनने का है, जिसमें अमेरिका से रिश्ते सुधरेंगे. वहीं, प्रतीक कपूर ने दावा किया कि पाकिस्तान से संबंध बिगड़ सकते हैं और चीन, अमेरिका पर भारी पड़ सकता है. दिवाकर त्रिपाठी ने बांग्लादेश के साथ संबंधों में निर्णायक मोड़ आने की बात कही. आर्थिक मोर्चे पर, चांदी में निवेश को सोने से बेहतर बताया गया. कार्यक्रम में मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों और मूलांक 1 से 9 तक के जातकों के लिए विस्तृत भविष्यफल भी प्रस्तुत किया गया.