scorecardresearch

Navratri 2025: इको-फ्रेंडली मूर्तियों से सजे पंडाल, CR पार्क से अमरावती तक तैयारी, देखिए देखिए मिट्टी से मां तक की कहानी

भारत में शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र बस दो दिन दूर है। देशभर में श्रद्धालु इस उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं। कहीं गरबा नाइट्स की रौनक है तो कहीं बड़े पंडाल सजाए जा रहे हैं। इस उत्सव की शुरुआत महालया से होगी, जब माँ दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं। हमारी खास रिपोर्ट में मिट्टी से माँ तक की मूर्तियों के निर्माण की विशेष कहानी बताई गई है। सीआर पार्क में 1975 से पूजा हो रही है और इस साल यह अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। यहाँ दिलवाड़ा मंदिर और सोनार किला की थीम पर पंडाल बनाए जा रहे हैं.