Good News Today के एंकर Vaibhav Raj Shukla 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक 'बैटल ऑफ लोंगेवाला' की 54वीं वर्षगांठ पर विशेष रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. जैसलमेर में 'पराक्रम दिवस' के मौके पर भारतीय सेना के शौर्य को याद किया गया, जहां मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में महज 120 जवानों ने पाकिस्तान के 2000 सैनिकों और टैंकों को धूल चटा दी थी. रिपोर्टर Vimal Bhatia ने बताया कि कैसे भारतीय वायुसेना के हंटर विमानों ने पाकिस्तानी टैंकों को तबाह किया. इस मौके पर वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और सेना के बैंड ने प्रस्तुति दी.