scorecardresearch

परिणीति का हैपीनेस मंत्रा: मेडिटेशन-पॉजिटिव थॉट्स देते हैं एनर्जी

हमारी सहयोगी नवज्योत रंधावा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से खास बातचीत की है, जिसमें परिणीति अपना हैपीनेस मंत्रा बता रही हैं. परिणीति का कहना है कि वो खुश रहने के लिए मेडिटेशन करती हैं, साथ ही नेगेटिव चीजों अपने दूर रखती हैं, और कुछ नेगेटिव होने पर दूसरे के प्वाइंट ऑफ व्यू से सोचती हैं. साथ ही परिणीति ने बताया की आने वाले साल में वो अपने म्यूजिक करियर पर भी फोकस करेंगी.

Our correspondent Navjyot Randhawa had an Exclusive conversation with Bollywood actress Parineeti Chopra, in which Parineeti is revealing her happiness mantra. Parineeti says that she meditates to be happy, keeps negative things away from her, and thinks from other's point of view when something is negative. Along with this, Parineeti told that in the coming year she will also focus on her music career.