पेरिस ओलंपिक में परफॉर्म कर रहे देश के खिलाड़ियों से हर किसी को बड़ी उम्मीदें हैं और खासतौर से आज तो पेरिस ओलंपिक में आज बहुत बड़ा दिन है. भारत की बेटी मनु भाकर आज एक बार फिर से मेडल पर निशाना लगाने वाली हैं. मनु भाकर ने ओलंपिक के सातवें दिन 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में प्रवेश पा लिया है और आज वो खास मौका है, जब मनु गोल्ड पर निशाना लगा सकती हैं.
Everyone has high expectations from the country's players performing in the Paris Olympics and especially today is a big day in the Paris Olympics. India's daughter Manu Bhaker is once again going to aim for a medal today. Manu Bhaker has entered the final of 25 meter pistol shooting on the seventh day of the Olympics and today is that special occasion when Manu can aim for gold.