बंदे में है दम शो में प्रस्तुत है दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की कहानी, जिन्होंने कभी नाकामियों से निराश होकर आत्महत्या का प्रयास किया था. आज वे राजनीति और सिनेमा दोनों में सफल हैं और 2024 चुनाव में उनकी जनसेना पार्टी ने 100% स्ट्राइक रेट हासिल किया. बिलावल भुट्टो को जवाब देते हुए पवन कल्याण ने कहा था, "ज़रूरत पड़ी तो हर हिंदुस्तानी अपना लहू बहा देगा".