हिन्दुस्तान में होली की खुमारी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है लेकिन हिन्दुस्तान के साथ मॉरीशस भी होली के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आ रहा है. मॉरीशस में यूं तो होली परंपरागत तरीके से हर साल मनाई जाती है लेकिन पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे की वजह से वहां की होली इस बार और ज्यादा रंगीन हो गई है. मॉरीशस में मोदी के दौरे को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.