प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2025 को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराकर मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश दिया. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ, जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित थे. ध्वजारोहण से पूर्व, प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रोड शो किया और राम जन्मभूमि परिसर में स्थित सप्त ऋषि मंदिर में पूजन किया. 22 फीट लंबे और 11 फीट चौड़े इस केसरिया ध्वज पर 'ॐ', सूर्य और पारिजात वृक्ष अंकित हैं, जो क्रमशः ब्रह्मा, विष्णु, महेश, भगवान राम के वंश और अयोध्या की परंपरा के प्रतीक हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 8000 मेहमान शामिल हुए, जिनमें मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिक और दानदाता भी थे, जो 'रामराज्य' की परिकल्पना को दर्शाता है.