scorecardresearch

पीएम मोदी ने 5G सेवा की लॉन्च, जानिए इसके फायदे और कहां कहां मिलेगी सर्विस

आज एक बार फिर देश टेक्नोलॉजी क्रांति का गवाह बन गया है. देश में 5जी सर्विस शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने 5जी सर्विस की शुरुआत की. शुरुआत में देश के 13 शहरों में 5जी सेवा मिलेगी. उसके बाद धीरे धीरे इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा. दिल्ली के प्रगति मैदान से पीएम मोदी ने भारत को 5जी की सौगात दी.

Today once again the country has become a witness to the technology revolution. 5G service has started in the country. Prime Minister Modi started 5G service. Initially, 5G service will be available in 13 cities of the country. After that gradually it will be started in the whole country. PM Modi gifted 5G to India from Pragati Maidan in Delhi.