scorecardresearch

150 years of Vande Mataram: वंदे मातरम के 150 साल, PM मोदी का मेगा शो.. साल भर मनेगा जश्न, सिक्का और डाक टिकट जारी

राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम से की. प्रधानमंत्री ने कहा, 'वंदे मातरम अर्थात अपार शक्ति धारण करने वाली भारत माँ संकटों से पार भी कराने वाली और शत्रुओं का विनाश भी कराने वाली है'. इस ऐतिहासिक अवसर पर, पीएम मोदी ने एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. संस्कृति मंत्रालय द्वारा यह स्मरणोत्सव 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक पूरे एक साल चलेगा, जिसका उद्देश्य बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित इस प्रेरणादायक गीत की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. इस गीत को 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रगीत का दर्जा दिया गया था.