गुजरात के सोमनाथ धाम में चल रहे स्वाभिमान पर्व के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में दर्शन किए और ओमकार मंत्र जाप में हिस्सा लिया। शुभम सिंह ने बताया, 'सोमनाथ में वह सबसे पहले दर्शन करने पहुंचे और उसके बाद ओमकार जप ओमकार मंत्र जाप जो है उसमें भी शिरकत करेंगे और उसके बाद मंदिर समिति की जो बैठक है ट्रस्ट की उसकी अध्यक्षता करेंगी तो तमाम कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करने वाले हैं।' स्वाभिमान पर्व का अंतिम दिन 11 जनवरी 2026 को शौर्य यात्रा व महाआरती का आयोजन होगा जिसमें गुजरात पुलिस के 108 अश्व शामिल होंगे। सोमनाथ के इतिहास के 1000 वर्ष पूरे होने पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और महाभिषेक सहित कई आयोजन होंगे। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है।