प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पहली बार वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की. कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, स्मृति मंधाना और अमनजोत कौर सहित पूरी टीम मौजूद थी. प्रधानमंत्री ने टीम के शानदार प्रदर्शन और शुरुआती मैचों में मिली हार के बाद वापसी के लिए उनकी सराहना की. हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनकी चमकती त्वचा का राज पूछा, जिस पर प्रधानमंत्री ने इसे देशवासियों का प्यार बताया.