scorecardresearch

500 साल बाद Pavagadh के Mahakali Temple पर लहराएगी ध्वजा, कल पीएम मोदी चढ़ाएंगे 41 फीट लंबी ध्वजा

कल प्रधानमंत्री एक नहीं बल्कि दो-दो मांओं के सामने नतमस्तक होने जा रहे हैं. पहली मां वो जो जगत जननी हैं और दूसरी वो जिन्होंने उन्हें जन्म दिया है. कल पीएम मोदी गुजरात के पावागढ़ में मां काली शक्तिपीठ पर धव्जा लहराने पहुंचेंगे. ये एक ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि पूरी पांच शताब्दियों बाद पावागढ़ में महाकाली मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होने जा रहा है. विदेशी आक्रांताओं ने मंदिर को खंडित किया था और कई साल से मंदिर उसी अवस्था में था, लेकिन अब न केवल पुनर्निर्माण करके मंदिर की भव्यता को लौटाया गया है बल्कि अब मंदिर के शिखर पर पताका भी फहराई जा रही है. देश के प्रधानमंत्री खुद अपने हाथों से 41 फीट लंबी इस ध्वजा को चढ़ाएंगे. पीएम के लिए ये मौका और खास इसलिए हो जाता है क्योंकि कल पीएम की मां का 100वां जन्मदिन भी है. देखें जीएनटी स्पेशल.

Tomorrow PM Modi will reach Pavagadh in Gujarat to hoist the dhwaja on Mahakali temple. The Prime Minister himself will raise this 41 feet long dhwaja with his own hands. This occasion is more special for the PM because tomorrow is also the 100th birthday of PM's mother. Watch the video to know more about such updates.