scorecardresearch

Ram Mandir पर लगेगा 205 फुट का ध्वज, PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण, 1800 करोड़ का सपना पूरा!

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है और 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, 'मेरा ऐसा ख्याल है कि करीब 1800 करोड़ तक जाएगा खर्चा' यह ऐतिहासिक समारोह विवाह पंचमी के दिन होगा, जिसमें करीब 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 44 फीट का ध्वज दंड लगाया गया है, जिस पर 22 फीट लंबा और 11 किलो वजनी ध्वज लहराएगा. यह ध्वज पैराशूट फैब्रिक से बना है और 360 डिग्री तक घूम सकेगा. इस कार्यक्रम के बाद, मंदिर परिसर को आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा, जिसमें सप्तमंडप और अन्य नवनिर्मित मंदिर भी शामिल होंगे.