scorecardresearch

Karni Mata Temple Bikaner: राजस्थान के देशनोक में करणी माता का मूषक मंदिर, जहां हज़ारों चूहे हैं आस्था का प्रतीक

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए, जिसे माँ दुर्गा का अवतार माना जाता है. यह स्थल, 'मूषक मंदिर' के रूप में भी जाना जाता है, जहाँ हजारों चूहे ('काबा') निवास करते हैं. कहा जाता है कि "आज तक इन चूहों ने किसी को काटा नहीं है, ना ही प्लेग जैसी कोई बिमारी कभी भी यहाँ फैली है." माँ को अर्पित किया जाने वाला प्रसाद पहले इन चूहों को खिलाया जाता है, और फिर भक्तों में वितरित किया जाता है.