scorecardresearch

Bihar में पुल-वोटर सब कटे! 'लालू की लालटेन में तेल नहीं', कवियों ने खोली सरकार और विपक्ष की पोल

गुड न्यूज टुडे के दिवाली स्पेशल शो 'कवियों की कचहरी' में बिहार की राजनीति मुख्य केंद्र रही. इस विशेष महफिल में अनामिका जैन अंबर के साथ कवि दमदार बनारसी, शंभू शिखर, स्वाति खुशबू और रवि ने अपनी कविताओं के माध्यम से बिहार की सियासी गतिविधियों पर व्यंग्य प्रस्तुत किए. कवियों ने नीतीश कुमार की 'पलटीमार' राजनीति, लालू यादव के 'जंगलराज' और चिराग पासवान के राजनीतिक भविष्य पर कटाक्ष किए. कार्यक्रम में प्रशांत किशोर की राजनीतिक रणनीतियों, राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं पर भी हास्य व्यंग्य के बाण चलाए गए. बिहार में पुल गिरने की घटनाओं और चुनावी वादों को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों को घेरा गया. कवियों ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर तीखे प्रहार किए, जिसमें 'लैंड फॉर जॉब' घोटाला, परिवारवाद और नेताओं के दल-बदल जैसे मुद्दे शामिल थे. फर्जी वोटर और ईवीएम पर होने वाली बहस को भी कविताओं में जगह मिली. कार्यक्रम का समापन देशभक्ति संकल्प और स्वदेशी अपनाने के संदेश के साथ हुआ. यह एपिसोड सियासी व्यंग्य का एक यादगार मंच बना.