scorecardresearch

Police Expo 2025: सेना के लिए खास तकनीक, ड्रोन से हर मोर्चे पर तैयारी! देखिए

भारत मंडपम में आयोजित पुलिस एक्सपो 2025 में देश की सुरक्षा से जुड़ी नई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया. इस एक्सपो में डीपफेक जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चुनौतियों से निपटने के समाधान प्रस्तुत किए गए. 'ऑथेंटिफाइड टूल' नामक सॉफ्टवेयर ने डीपफेक वीडियो को पहचानने की क्षमता का प्रदर्शन किया, जो सेकंडों में असली और नकली वीडियो में अंतर कर सकता है. इसके अतिरिक्त, काउंटर ड्रोन सिस्टम, कॉम्बैट ट्रेनिंग सिमुलेटर, कंटेनराइज्ड शूटिंग रेंज, और ऑल-टेरेन टेक्निकल हॉलर जैसे उपकरण प्रदर्शित किए गए. जवानों के लिए बैटरी-चालित मोबिलिटी समाधान भी प्रस्तुत किया गया, जो 8 घंटे तक चलता है और 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह 4x4 व्हील ड्राइव सिस्टम 120 किलोग्राम तक वजन ले जाने में सक्षम है और कैजुअल्टी इवैक्वेशन में सहायक है. ड्रोन का उपयोग शहरी विकास, निगरानी, वन विभाग, कृषि और अग्निशमन में किया जा रहा है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के लिए आपातकालीन लाइटें और सायरन भी प्रदर्शित किए गए. इन तकनीकों से देश की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.