scorecardresearch

पहले से और ज्यादा ताकतवर हुआ Tejas, 'पावर टेक ऑफ शाफ्ट' का परीक्षण सफल, जानिए डिटेल

जीएनटी स्पेशल में आज बात भारत के मेड इन इंडिया तेजस फाइटर जेट की हो रही है. हमारे तेजस की उड़ान अब और भी ताकतवर होने वाली है. बेंगलुरु में तेजस की उड़ान को ताकतवर बनाने के लिए पीटीओ यानी 'पावर टेक ऑफ' शाफ्ट का सफल परीक्षण किया गया. इस तकनीक के इस्तेमाल से अब तेजस की रफ्तार और तेज हो जाएगी. बड़ी बात ये भी है कि ये तकनीक बहुत कम देशों के पास है यानि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में डीआरडीओ की ये एक और अहम कामयाबी है.

The flight test of the Power Take Off (PTO) shaft was conducted on Light Combat Aircraft (LCA) Tejas. Watch this show to know more.