scorecardresearch

Prayagraj Magh Mela 2026: संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 'मिनी कुंभ' में बनेंगे नए रिकॉर्ड

प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हुए माघ मेले को 'मिनी कुंभ' कहा जा रहा है, जिसमें इस वर्ष 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में संतों ने भव्य पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ किया है. अयोध्या से आए संत प्रेम शरण ने मेले की भव्यता पर कहा कि 'माघ मेला तो कहने का है, इस बार कुंभ द्वितीय कुंभ ये चल रहा है.' मेले में रुद्राक्ष बाबा के नाम से प्रसिद्ध मौनी महाराज 5.5 करोड़ रुद्राक्षों से 11 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण कर विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए एआई कैमरों और 8 किलोमीटर लंबे घाटों की व्यवस्था की है. 15 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में कल्पवासी एक महीने तक कठिन साधना करेंगे.